DSSSB भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
New Delhi: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। DSSSB की ओर से पीजीटी, जेल वार्डर, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीशियन और अन्य पदों के लिए 2 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के 2119 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का क्वालिफिकेशन अलग-अलग निर्धारित किया गया है। वहीं, डीएसएसबी के विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 से 32 साल है। इसके अलावा उम्मीदवारों को एज रिलैक्सेशन के आधार पर आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
डीएसएसबी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को पहचान पत्र, पता विवरण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर और पदों के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों की जरूरत होगी।
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी जिसमें उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जरूरी जानकारियां, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करके निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गाय है। वहीं महिला, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।
यह भी पढ़ें:- रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का अवसर, ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर निकली भर्ती