नौकरी के लिए आवेदन करता हुआ उम्मीदवार (सौ. फ्रीपिक)
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का सपना अब पूरा हो सकता है। अगर आपके पास सिर्फ 10वीं का सर्टिफिकेट है तो यह भर्ती आपके लिए है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा आयोग (DSSSB) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में एमटीएस के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 714 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन 17 दिसंबर 2026 से शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती अभियान के तहत योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में काम करने का मौका मिलेगा।
दिल्ली एमटीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट भी मिलेगी।
MTS के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार बेहतरीन सैलरी मिलेगी। वेतन के अलावा केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले भत्ते और स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। चूंकि यह एक सरकारी पद है इसलिए नौकरी की सुरक्षा और करियर ग्रोथ के अवसर भी काफी ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें:- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी का शानदार मौका, इन विभागों में मिलती है लाखों की सैलरी
एमटीएस भर्ती में उम्मीदवारों चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा टियर 1 के रूप में होगी। परीक्षा में कुल 200 सवाल होंगे जिसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा। जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित, हिंदी और अंग्रेजी में प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है। उम्मीदवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें ताकि तकनीकी समस्या से बच सकें। आवेदन के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।