चंडीगढ़ जेबीटी भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Chandigarh JBT Vacancy 2025: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर यानी जेबीटी के 218 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसका लाभ ले सकते हैं।
चंडीगढ़ में जेबीटी शिक्षक के 218 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 111 पद, ओबीसी उम्मीदवार के लिए 44 पद, एससी उम्मीदवार के लिए 41 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 22 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 है। इससे पहले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2025 है।
जिन लोगों को आवेदन करना वह आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। चंडीगढ़ में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए यह डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। बता दें कि आयु गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल स्टाफ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
जेबीटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए शुल्क है। वहीं, एससी वर्ग के लोगों के लिए 500 रुपए फीस तय की गई है। इस पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा के माध्यम से जेबीटी के लिए चयन किया जाएगा। जिसमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, टीचिंग एप्टीट्यूड, गणित, सामान्य विज्ञान जैसे विषयों से 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आपको दो घंटी तीस मिनट का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर होने पर एक चौथाई अंक काट दिए जाएंगे।