कॉन्सेप्ट इमेज (सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: आज 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने जा रहा है। पहले दिन, कक्षा 10वीं के छात्र सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्र उसी समय पर आंत्रप्रेन्योरशिप का पेपर देंगे।
सीबीएसई ने परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा संगम पोर्टल पर जारी किए हैं, जिन्हें स्कूलों के माध्यम से डाउनलोड करके छात्रों में वितरित किया गया है। इस बार, लगभग 44 लाख छात्र 8,000 से अधिक स्कूलों से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
सीबीएसई ने छात्रों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या लाया जा सकता है और क्या नहीं, इस बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में भी चेतावनी दी गई है।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!