बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, BSSC में निकाली 5208 पदों पर भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Job Vacancy In Bihar : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 2025 के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है, जिसमें स्नातक और कार्यालय चपरासी के कुल 5208 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती BSSC की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 4 परीक्षा का हिस्सा है, जिसके माध्यम से बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की हालिया घोषणाओं और अनुमोदन के बाद किया गया है। BSSC ने पुष्टि की है कि स्नातक स्तर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है जो 19 सितंबर, 2025 तक रहेगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जहां वे अपने आवेदन पत्र भर सकेंगे और संबंधित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। यह भर्ती स्नातक स्तर और कार्यालय चपरासी, दोनों पदों के लिए है, और विभिन्न विभागों में विभिन्न पद उपलब्ध हैं।
2025 के लिए बीएसएससी भर्ती अभियान में कुल 5208 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिन्हें दो प्राथमिक श्रेणियों में विभाजित किया गया है। स्नातक स्तर के पद और कार्यालय चपरासी के पद। स्नातक स्तर के पदों के लिए कुल 1481 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इनमें सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक शाखा अधिकारी के 1064 पद, योजना सहायक के 88 पद, कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक के 5 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर का 1 पद, लेखा परीक्षक के 125 पद और सहकारी समितियों के लेखा परीक्षक के 198 पद शामिल हैं।
स्नातक पदों के अलावा, इस भर्ती में विभिन्न विभागों में कार्यालय चपरासी के 3727 पद भी शामिल हैं। चपरासी के पदों की पेशकश करने वाले विभागों में योजना एवं प्रशिक्षण निदेशालय, श्रम संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग और परिवहन विभाग आदि शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पटना समाहरणालय में 221 पद उपलब्ध हैं, और मुजफ्फरपुर, कटिहार, नालंदा आदि सहित कई जिलों में महत्वपूर्ण रिक्तियां हैं।