उम्मीदवार भर्ती फॉर्म भरते हुए (सौ. फ्रीपिक)
Bihar Police Havildar Clerk Recruitment 2026: बिहार के युवाओं को नए साल का तोहफा मिला है। दरअसल राज्य में हवलदार क्लर्क के 64 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है।
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अधिनायक लिपिक यानी हवलदार क्लर्क के पदों पर बहाली शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 2 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का यह बेहतरीन अवसर है। आयोग ने 64 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की खास बात यह है कि आवेदन के लिए शुल्क काफी कम है।
कुल 64 पदों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है:-
यह भी पढ़ें:- DRDO Internship 2026: इंजीनियरिंग छात्रों की खुली किस्मत! डीआरडीओ में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो मुख्य चरणों से गुजरना होगा। जिसमें पहले लिखित परीक्षा होगी जिसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों का अंतिम चयन फिजिकल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट में होगा।
इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपए जमा करना होगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 2 फरवरी 2026 तक का समय है।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय जरूरी दस्तावेज और फोटो अपलोड करने के बाद नेट बैंकिंग या कार्ड के माध्यम से शुल्क भुगतान करना होगा। इस भर्ती से जड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।