सीएम योगी (फोटो-सोशल मीडिया)
Agniveer Scheme: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कारगिल विजय दिवस पर अग्निवीर सैनिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने अग्निवीरों के लिए यूपी पुलिस बल भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है।
विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो सैनिक आग्निवीर योजना के तहत देश की सेवा में योगदान देंगे। उनके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षण व्यवस्था की जा रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम बखान करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आपने भारत की वीरता देखी होगी। उन्होंने कहा कि भारत के जवानों ने पाकिस्तान के आतंकियों को सबक सिखाया। मात्र 22 मिनट में आतंकी ठिकानों नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रदेश का सौभाग्य है कि जब भी आवश्यकता पड़ी, तो देश की आन-बान और शान के लिए लड़ते हुए भारत के जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यह हमारे प्रदेश का सौभाग्य है कि जब भी आवश्यकता पड़ी, तो देश की आन-बान और शान के लिए लड़ते हुए भारत के जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा… pic.twitter.com/bNFqyeN8HW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान हमारे बहादुर सैनिकों ने एक साथ कई देशों से मुकाबला किया। पाकिस्तान को तुर्की, चीन और दुनिया के अन्य देशों से मदद मिल रही थी, लेकिन इन सबके बावजूद, पाकिस्तान भारत की बहादुर सेना के सामने कुछ नहीं कर सका और आखिरकार उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें-मोदी जैसा कोई नहीं! ग्लोबल लीडर रेटिंग में फिर किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून 2022 को सशस्त्र बलों में सेवा देने हेतु भारतीय युवाओं के लिए एक भर्ती योजना बनाई। इस योजना का नाम अग्निपथ है। इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाता है। अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान करती है। इसके चुने गए 25 प्रतिशत युवाओं को रोककर सभी को रिटायर कर दिया जाता है।