‘महाज्योती’ के 28 ज्ञानदीपकों ने छुआ सफलता का शिखर। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से राज्य सरकार के इतर मागास बहुजन कल्याण विभाग की स्वायत्त संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (महाज्योति), नागपुर OBC, VJNT और SBC वर्ग के छात्रों को पिछले चार वर्षों से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसी का परिणाम यह रहा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष 2024 में घोषित OBC वर्ग के परिणामों में महाज्योति के 28 छात्र सफल हुए हैं और उन्होंने शानदार सफलता प्राप्त की है।
छात्रों को उत्तम प्रशिक्षण मिलने के कारण OBC वर्ग के ये छात्र सफल हुए हैं, इस बात की जानकारी महाज्योति के प्रभारी प्रबंध संचालक प्रशांत वावगे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। वावगे ने बताया कि UPSC परीक्षा में राज्य के 16 जिलों के 28 ज्ञानदीपकों ने सफलता प्राप्त की है। प्रभारी प्रबंध संचालक वावगे ने कहा कि इन 28 OBC छात्रों की सफलता उत्तम प्रशिक्षण का परिणाम है। शिक्षा का महत्व हमेशा बना रहता है। शिक्षा ही वह कुंजी है जिससे अपने सपनों के दरवाजे खोले जा सकते हैं।
इसके बाद ही भविष्य में एक सफल करियर का रास्ता खुलता है। छात्रों को आगे सरकारी सेवा में उचित अवसर उपलब्ध कराने का कार्य ‘महाज्योति’ कर रही है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को ‘महाज्योती’ द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु ₹50,000 और साक्षात्कार हेतु ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी गई। इसी सहयोग के कारण UPSC परीक्षा में 28 से अधिक छात्र सफल हो पाए हैं। छात्रों की प्राप्त की गई सफलता संस्था द्वारा दिए गए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है, ऐसा विश्वास वावगे ने जताया।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
‘महाज्योति’ द्वारा दी जा रही उच्च गुणवत्ता की कोचिंग के चलते इस वर्ष UPSC परीक्षा में 28 छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह बात इतर मागास बहुजन कल्याण विभाग के मंत्री तथा महाज्योति अध्यक्ष अतुल सावे ने कही। उन्होंने कहा कि महाज्योती के छात्र दिन-प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर रहे हैं। मंत्री अतुल सावे ने ‘महाज्योति’ के माध्यम से सफल हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।