प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : कुछ ही दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद जो मिनरल्स डील को लेकर खटपट दिखाई दे रही था। उस डील को करने के लिए जेंलेस्की पूरी तरीके से तैयार हो गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है।
शुक्रवार को ही इस डील के होने का संकेत वॉल स्ट्रीट की ओर से दिया गया था। वॉल स्ट्रीट के सभी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे। उसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि भले ही ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक हुई हो, हालांकि ये डील होना पूरी तरह से पक्का है।
अब जब जेलेंस्की की ओर से खुद बयान आ गया है कि ऐसे में इंडियन शेयर मार्केट एक बार फिर से संभलता हुआ नजर आ रहा है। जिसका कारण ये है कि अमेरिकी शेयर मार्केट शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। वहीं दूसरी ओर से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों यानी सेंसेक्स और निफ्टी में काफी सुधार आ सकता है। जिसके कारण निवेशकों की ओर से खरीदारी की जा सकती है। वहीं ट्रंप ने क्रिप्टो रिजर्व बनाने का ऐलान कर दिया है। उसके कारण डॉलर इंडेक्स पर देखने को मिल सकता है और रुपये में तेजी आने का सीधा फायदा भारतीय शेयर बाजार को मिलने की उम्मीद है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ 500 अरब डॉलर की मिनरल डील करने को तैयार हो गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें ट्रंप के साथ हुई नोकझोंक पर कोई बात नहीं करनी है। उनका ये मानना है कि यूक्रेन की भी परिस्थिति की बात हो। उन्होंने मिनरल डील पर कहा है कि पहले कोई ऐतराज नहीं था और ना अब है। मिनरल डील के पेपर्स पूरी तरह से तैयार है। जब भी अमेरिका चाहेगा डील साइन हो जाएगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
शुक्रवार को इस डील के होने का इशारा वॉल स्ट्रीट की ओर से मिला था। वॉल स्ट्रीट के आंकड़ों के अनुसार, नैस्डैक 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,847.28 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि डाव जोंस में 601 यानी 1.39 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी और 43,840.91 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एसएंडपी 500 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। इस तेजी का सीधा असर सोमवार यानी आज भारत के शेयर मार्केट पर देखने को मिल सकता है। अमेरिकी शेयर मार्केट जानकारों ने शुक्रवार को ही ये संकेत दिए थे कि जेलेंस्की के पास डील करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। इसी उम्मीद के साथ अमेरिकी शेयर मार्केट में इजाफा देखने को मिला था।