इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस (सौ. सोशल मीडिया )
अगर आप भी विदेश घूमने जाने के बारे में सोच रहे है, तो इन कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर दें। हालांकि ये चीजें आपको जरूरी नहीं लगती हो, लेकिन ये आपके बहुत काम आ सकती है। और वो कुछ नहीं बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस हैं।
विदेश यात्रा के दौरान जितना जरूरी आपके लिए पासपोर्ट और फ्लाइट टिकट हैं, उतना ही जरूरी आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी होना चाहिए। लेकिन कई बार लोग सबसे पहले इसे ही नजरअंदाज करते हैं। जरा सोच कर देखिए कि अगर आपका बैग किसी विदेशी यात्रा के दौरान खो जाए, आपकी फ्लाइट मिस हो जाए या फिर अचानक से ही कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, तो ऐसे में आप क्या करेंगे?
इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस इस नाम से ही ये साफ होता है कि इसमें विदेशी यात्रा को कवर किया जाता हैं। इसे आप अपनी पूरी फॉरेन ट्रिप के लिए ले सकते हैं ताकि यात्रा के दौरान आप खुद को और अपने परिवार और दोस्तों को अचानक आने वाले मेडिकल एक्सपेंस, ट्रिप डिले या कैंसिलेशन, बैग खोने या चोरी होने जैसी परेशानियों से बच सकते हैं। ये प्लान ऐसे कई फाइनेंशियल रिस्क से सिक्योरिटी देते हैं, जो ट्रैवल करते समय सामने आ सकते हैं।
आजकल इंडियन टूरिस्ट पहले से कई ज्यादा विदेश घूमने जाते हैं। फ्लाइट और होटल बुक करना तो सबकी आदत में शामिल हैं, लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस लिए बिना ही विदेश घूमने निकल पड़ते हैं।
इस सेक्टर पर दिखा भारत और इजराइल की दोस्ती का असर, पिछले 10 सालों में 33 गुना बढ़ा व्यापार
मेडिकल इमरजेंसी : अगर आपकी विदेश यात्रा के दौरान अचानक तबीयत खराब हो जाए या कोई दुर्घटना हो जाए, तो इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस लेने वाले यूजर्स आसानी से दुनिया भर में कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन या ट्रीटमेंट का फायदा उठा सकते हैं।
बैग या पासपोर्ट खो जाना : अगर विदेश यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर आपका सामान या पासपोर्ट घूम जाए, तो इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी मदद करता है, जिससे आपके नुकसान की भरपाई हो सकती है और आप बिना परेशानी यात्रा कर सकते हैं।
इमरजेंसी के कारण यात्रा में रूकावट : अगर विदेश यात्रा के दौरान आपकी फैमिली में इमरजेंसी या अचानक किसी कारण से आपकी ट्रिप बीच में रूक जाती है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस ऐसे समय में इकोनॉमिकल मदद करता है। इससे बड़ा नुकसान झेलने की नौबत नहीं आती हैं।