आर दुरईस्वामी, (फाइल फोटो)
LIC New MD And CEO: केंद्र सरकार ने आर दुरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति से मंजूरी के बाद फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट ने सोमवार को इस मामले से संबंधित अधिसूचना जारी की। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि केंद्र ने दुरईस्वामी को तीन साल की अवधि के लिए सरकारी बीमा कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है। वह तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे और उनका कार्यकाल 28 अगस्त, 2028 को खत्म होगा। उस समय उनकी उम्र 62 वर्ष हो जाएगी।
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने 11 जून को इस पद के लिए दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश की थी। भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल सात जून को समाप्त हो गया था, जिसके बाद सरकार ने सतपाल भानु को तीन महीने के कार्यकाल के लिए एलआईसी का अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया था। उनका कार्यकाल आठ जून से सात सितंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद ही आर दुरईस्वामी कार्यकाल संभालेंगे। एलआईसी में प्रबंध निदेशक और सीईओ के अलावा चार प्रबंध निदेशक होते हैं।
आर दुरईस्वामी को एलआईसी में 38 वर्षों से अधिक वक्त तक विविध अनुभव है। आर दुरईस्वामी के पास ऑपरेटिंग, मार्केटिंग, प्रौद्योगिकी और बीमा शिक्षा में एक समृद्ध बैकग्राउंड है। एमडी और सीईओ के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले वह LIC के भीतर कई लीडरशिप भूमिकाओं में जिम्मेदारी संभाली, जिसमें कार्यकारी निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर विकास), क्षेत्रीय प्रबंधक (मार्केटिंग और मुख्य जीवन बीमा सलाहकार) और चेन्नई में दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय में पेंशन और समूह योजना विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर और करोड़ों की कमाई, साइना नेहवाल के पास कितनी संपत्ति
भारतीय जीवन बीमा निगम की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आर दुरईस्वामी ने कोट्टायम डिवीजन के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक और चेन्नई-I, तंजावुर और पुणे डिवीजनों में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर अपना योगदान दे चुके हैं। इंश्योरेंस में भी उनकी एकेडमिक बैकग्राउंड रहा है। पुणे स्थित नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी में उन्होंने एक रिसर्च सहयोगी के रूप में माइक्रोइंश्योरेंस, बीमा कानून और विनियमन, उत्पाद विकास, बीमा प्रबंधन और वित्तीय नियोजन कार्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सामग्री से संबंधित परियोजनाओं पर काम किया। वह भारतीय एक्चुअरीज संस्थान के छात्र सदस्य भी हैं। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, एलआईसी, वर्तमान में एक सीईओ और एमडी के नेतृत्व में है और चार अन्य प्रबंध निदेशकों द्वारा समर्थित है।