तनिष्क ज्वेलर्स (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : इस महीने की 30 तारीख को साल का सबसे शुभ त्योहार अक्षय तृतीया मनाया जाने वाला है। इस त्योहार पर खासतौर पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस पूजा में सोने की खरीदी को काफी शुभ माना जाता है। हालांकि इस समय सोने की कीमतें आसमान छूती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अगर आप भी सोने को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
टाटा और रिलायंस इस अक्षय तृतीया के लिए बेहद ही खास ऑफर लेकर आ रहे हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप आसानी से सस्ती कीमतों पर सोना खरीद सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना या फिर किसी भी बिजनेस की शुरूआत करना काफी शुभ होता है। आइए आपको बताते हैं कि रिलायंस या टाटा में से कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है?
टाटा की सोने के आभूषण बेचने वाला प्रमुख ब्रांड तनिष्क अक्षय तृतीया पर खास ऑफर लेकर आ रहा है। इस ब्रांड की ऑफिशियल बेवसाइट के अनुसार यह ऑफर 19 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाला है। जिस पर 20 प्रतिशत तक का मैक्सिमम डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, आप अगर 50 हजार से कम कीमत का सोना खरीदते हैं तो उस पर आपको 5 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। अगर आप 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का गोल्ड खरीदते हैं तो उस पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। साथ ही, अगर 3 लाख से 8 लाख के कीमत तक का सोना खरीदते हैं तो उस पर 15 प्रतिशत का ऑफर मिल रहा है। 8 लाख से ज्यादा की खरीदारी पर आपको 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ज्वेलर्स भी इस अक्षय तृतीया पर खास ऑफर लेकर आ रही है। कंपनी के प्रेस रिलीज के अनुसार रिलायंस ज्वेलर्स से सोने की खरीदारी करने पर 25 प्रतिशत का ऑफर मिलेगा। साथ ही, अगर आप डायमंड का ज्वेलरी लेते हैं तो उस पर आपको 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का लाभ आप 24 अप्रैल से 5 मई 2025 तक उठा सकते है। इनके अलावा और भी कई कंपनियां है जो अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद पर खास ऑफर दे रही हैं, जैसे कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
मालाबार गोल्ड भी अक्षय तृतिया पर स्पेशल ऑफर लेकर आयी है। कंपनी के प्रेस रिलीज के अनुसार अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी करने पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है, साथ ही डायमंड्स खरीदने पर भी 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है।