वोडाफोन आइडिया ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया के एक सीनियर ऑफिसर ने ऐसी बात कह दी है, जिसके कारण इसके यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। गुरूवार को दिए एक बयान में वोडाफोन आइडिया से जुड़े सीनियर ऑफिसर ने टेलीकॉम ड्यूटी यानी टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। इस बात की वकालत करते हुए कहा है कि डेटा का ज्यादा उपयोग करने वाले यूजर्स को अब ज्यादा टैरिफ का भुगतान करना पड़ सकता है। वोडाफोन आइडिया के इस ऑफिसर ने कहा है कि इससे इंडस्ट्री को अच्छा रिटर्न मिल सकता है और समाज के सभी वर्गों तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकती है।
वोडाफोन आइडिया यानी वीआईएल की 30 सितंबर, 2024 को खत्म होने वाली दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि हालिया शुल्क बढ़ोतरी के कारण बीएसएनएल को होने वाला ग्राहकों का नुकसान सरकारी दूरसंचार कंपनी के नेटवर्क एक्सपीरियंस के कारण अब पलट रहा है। वीआईएल के सीईओ ने कहा कि भारतीय वायरलेस सेक्टर एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :- सोना हो रहा है सस्ता, जल्द से जल्द लपक लें ये मौका
मूंदड़ा ने कहा कि जहां एक तरफ न्यू टेक्नोलॉजी के उभार का समर्थन करने और डेटा डेव्हलप्मेंट का समर्थन करने के लिए बड़े इंवेस्टमेंट की जरूरत है, वहीं दूसरी तरफ समाज के सभी सेक्शन को संपर्क या कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए शुल्क सामर्थ्य को बनाए रखने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा है कि यह तभी संभव है जब ज्यादा उपयोग करने वाले ग्राहक ज्यादा भुगतान करेंगे, ताकि इंडस्ट्री को किए गए बड़े इंवेस्टमेंट पर उचित रिटर्न मिल सके। इसलिए, इंडस्ट्री को अपनी पूंजी की लागत वसूलने के लिए शुल्कों को और अधिक तर्कसंगत बनाने की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने ये जानकारी दी है कि उनकी कंपनी के घाटे में इजाफा हुआ है। कंपनी का तिमाही के आधार पर 6,426 करोड़ से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये तक रह गया है। अगर कंपनी की कमाई की बात की जाएं, तो इसमें इस कंपनी को लाभ हुआ है। वोडाफोन आइडिया की कमाई 10,508 करोड़ से बढ़कर 10,932 करोड़ रुपये हो गई है।