Message के आखिर में क्या लिखा है। (सौ. Navbharat)
Government Message Code: क्या आपको कभी कोई ऐसा टेक्स्ट मैसेज मिला है जिसके अंत में कोई कोड या अक्षर लिखे हों? जैसे G,T,P अगर हाँ, तो अब समय आ गया है कि आप उन अक्षरों को गंभीरता से लें। भारत सरकार ने दूरसंचार यूजर्स को स्कैम मैसेज से बचाने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत मैसेज के अंत में दिए गए कोड से पता लगाया जा सकता है कि मैसेज किस श्रेणी में आता है।
इसका मतलब है कि यह मैसेज सरकार की तरफ से भेजा गया है। जैसे कोई सरकारी सूचना, अलर्ट या जनकल्याण से जुड़ा संदेश भी कहा जाता है।
S वाला SMS इंगित करता है कि यह एक सर्विस मैसेज है, जैसे आपके मोबाइल प्लान या नेटवर्क से जुड़ी जानकारी होती है।
अगर अंत में T कोड लिखा है तो समझ लीजिए कि यह बैंकिंग ट्रांजेक्शन या खाते से जुड़ा हुआ मैसेज है। जो बैंक में पैसे आने और जाने के समय आते है।
अंत में P लिखा होने पर का मतलब है कि यह प्रमोशनल या विज्ञापन से संबंधित मैसेज है, जैसे किसी ब्रांड या ऑफर की जानकारी।
ये भी पढ़े: मंगल पर मिली शुद्ध पानी की बर्फ: भविष्य के मानव मिशनों के लिए वरदान
अगर किसी मैसेज के अंत में कोई कोड नहीं है, तो सावधान हो जाइए। यह संभवतः एक स्कैम मैसेज हो सकता है, जिससे आपको दूर रहना चाहिए। ऐसे मैसेज कई तरह से आपका नुकसान कर सकते है। अगर ऐसे मैसेज के लिंक पर आप क्लिक करते है तो आपके फोन में नुकसान और खाते से पैसे भी निकाले जा सकते है।
इस कोड को समझने के बाद मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि स्कैमर भी तो मैसेज के अंत में “G” या “T” जैसा कुछ लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा संभव नहीं है। क्योंकि किसी भी प्रकार का प्रमाणीकरण कोड भेजने के लिए टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है, और स्कैमर्स के लिए यह करना लगभग असंभव है। भारत सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि आम लोग असली और नकली मैसेज में फर्क समझ सकें और साइबर ठगी से बच सकें।