योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को एक बेहतरीन तोहफा देने की तैयारी कर ली है। यूपी सरकार ने किसानों की इनकम बढ़ाने और कृषि को आसान बनाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा रही है। अब किसान एग्रीकल्चर ड्रोन और मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट खरीदने पर सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर को बढ़ावा देने के साथ ही ‘ प्रोडक्शन ज्यादा और कॉस्ट कम’ की अवधारणा पर काम कर रही है। इसी के अंतर्गत किसानों को एग्री ड्रोन व एग्री इंस्ट्रूमेंट की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन शुरू हो गया है। किसान इसके लिए 12 जुलाई तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एग्रीदर्शन.यूपी.जीओवी.इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर इस संबंध में और जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बयान में कहा गया कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 जून से शुरू हुआ है, जो 12 जुलाई तक चलेगा। पोर्टल पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत मशीन बुकिंग शुरु क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होगा। मशीन के विवरण, मशीन बुकिंग व सब्सिडी प्रोसेस से संबंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा संचालित ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेश’, मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू व अन्य योजना के ‘हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग’, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रमुख कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में मोदी सरकार, इन चीजों के इंपोर्ट पर लगाया बैन
कृषि विभाग के अनुसार, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक, किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट/ मिनी एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पॉवर वीडर/इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड) एवं अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)