अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सौ. सोशल मीडिया )
Donald Trump On Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ की नई दरें लागू की है। हालांकि कई ऐसे भी देश है जिन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील करके हल्की राहत पायी है। लेकिन कई ऐसे भी देश है जिनपर ट्रंप ने अपना टैरिफ बन फोड़ा है।
ट्रंप के इस व्यवहार के कारण पूरी दुनिया में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी का बचाव करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि टैरिफ के माध्यम से हमारे पास बहुत सारा पैसा आ रहा है। इसे हमें पहले ही लागू कर लेना चाहिए था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी Tariff Policy और सभी देशों पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगाई गई पेनाल्टी के अपने फैसले को बिल्कुल सही करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका पर लगे भारी-भरकम कर्ज के भुगतान के लिए रेवेन्यू में होने वाले बढ़त का उपयोग करने का संकल्प लिया है। इसी बीच अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ लगाने से हमारे पास काफी पैसा आ रहा है, देश ने इससे पहले जितना पैसा देखा है, उससे भी कई गुना ज्यादा। साथ ही ट्रंप ने कहा है कि अब हम जो करने जा रहे हैं, उसमें सबसे बड़ा काम होगा अमेरिका पर लगे कर्ज का बोझ कम करना, हमें पहले ही इस पॉलिसी को लागू कर देना चाहिए था।
ये भी पढ़ें :- Aviation Sector में भारत की ऊंची छलांग, टॉप 5 में शामिल India का नाम
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ निष्पक्षता के बारे में है और मैं इसी की खोज में हूं। उन्होंने कहा है कि हम जहां भी और जितना भी संभव हो, आपसी व्यवहार देखना चाहते हैं। अब अमेरिका भी सैकड़ों अरब डॉलर कमाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, उन्होंने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले ही टैरिफ को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें रूकावट आ गई थी। उन्होंने कहा है कि मैंने पहले कार्यकाल के दौरान चीन के साथ ऐसा ही किया था। कोरोना के चलते हम बाकी देशों पर ये पॉलिसी लागू नहीं कर पाए थे।