डोनाल्ड ट्रंप, (अमेरिकी राष्ट्रपति)
America Tariff On Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के बाद अब कनाडा पर भी भारी भरकम टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को उन्होंने ऐलान किया कि कनाडा से इंपोर्ट होने वाले उत्पादों पर 35 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है। ये नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इसे कनाडा पर पलटवार बताया है। उन्होंने टैरिफ को ट्रेड में आ रही परेशानियों का जवाब करार दिया है।
गुरुवार की शाम एक लेटर जारी करते हुए ट्रंप ने कनाडाके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि हम कनाड़ा के साथ व्यापार जारी रखेंगे, लेकिन अब नए नियमों के साथ व्यापार होगा। कनाडा हमारे किसानों के डेयर उत्पाद पर 400 प्रतिशत का भारी भरकम टैक्स लगाता है, वो भी तब जब कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है। ट्रंप ने डेयरी सेक्टर और फेंटानिल जैसी ड्रग की अमेरिका में सप्लाई को लेकर मुद्द बनाया। उनका मानना है कि यह क्षेत्र काफी असंतुलित है।
टैरिफ को लेकर ट्रंप का यह ऐलान कनाडा के लिए बड़ा झटका है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा को चेतावनी भी दी है। जिसमें कहा गया है कि अगर कनाडा ने अमेरिकी आयात पर किसी भी तरह का जवाबी टैरिफ लगाया तो अमेरिका इसे और आगे ले जाएगा। ट्रंप का कहना है कि जवाबी कार्रवाई की स्थिति में कनाडा पर टैरिफ 35 प्रतिशत से और ज्यादा बढ़ सकता है।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ लगाया था। उन्होंने 50 प्रतिशत टैक्स की घोषणा की थी। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज लूला दा सिल्वा ने इसको लेकर आर्थिक प्रतिशोध की चेतावनी दी थी। लूला ने कहा कि टैरिफ बढ़ाने पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। ट्रंप ने इस हफ्ते दुनिया केई देशों पर टैरिफ बम फोड़ा है। इसमें जापान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका देश शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: दूरसंचार संस्थानों को फिर से मिलेगी रफ्तार, केंद्र ने बनाई नई वित्तीय योजना
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से जारी ट्रेड डील को लेकर अभी तक औपचारिक तौर पर कुछ ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच आज गुरुवार को वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत और उसे अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है। अग्रवाल प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वार्ताकार भी हैं। इस समझौते के पहले चरण को इस साल की विंटर सीजन (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले दोनों देश एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।