जितिन प्रसाद (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने 21वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन के अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश में होने वाले विकास के बारे में अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगने वाला है, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि यूपी ऐसा चुनिंदा राज्य है, जहां सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगायी जाएगी।
उन्होंने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) द्वारा आयोजित 21वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सेमीकंडक्टर सहित सभी क्षेत्रों में एक प्रमुख इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन है। देश के भीतर उत्तर प्रदेश टॉप राज्यों में से एक है और आने वाले समय में यह ‘भारत का विकास इंजन’ होगा। प्रसाद ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश में भी एक सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर काम शुरू करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य उन गिन-चुने स्थानों में शामिल होगा, जहां सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई होगी।”
उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका हाल ही में देश में सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने पर सहमती दी है। प्रसाद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका के साथ चिप मैन्यूफैक्चरिंग के लिए एक समझौता ज्ञापन यानी एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें इस बात पर जोर है कि ये टेक्नोलॉजीज आगे चलकर लोगों के दैनिक जीवन में अधिक-से-अधिक दिखाई देंगी और यह आवश्यक है कि हम इन टेक्नोलॉजीज को जल्द से जल्द समझें।”
उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर भारत के डिजिटल ट्रांसफॉमेशनल लक्ष्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार टेक्नोलॉजीज का लाभ देश के दूरदराज और तथा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डेव्हलप्मेंट में तेजी लाने के लिए सहयोग और साझेदारी महत्वपूर्ण है, इसको देखते हुए भारत-अमेरिका पार्टनरशिप का दूरगामी प्रभाव होगा।
जितिन प्रसाद ने देश की इकोनॉमिकल ग्रोथ का जिक्र करते हुए कहा कि देश की बुनियाद और इकोनॉमी ग्रोथ रेट मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने गोल की ओर बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है।” मंत्री ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों पर कहा कि पार्टनरशिप अब बराबरी के स्तर पर है और इससे दोनों देशों को मिला जुला लाभ हो रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)