बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Share Market Closed On 15th January: भारतीय शेयर बाजार 15 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के चलते बंद रहेगा। यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से सोमवार को जारी सर्कुलर में दी गई। एनएसई ने कहा कि पहले के एक्सचेंज सर्कुलर में आंशिक बदलाव करते हुए, एक्सचेंज गुरुवार, 15 जनवरी, 2026 को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण कैपिटल मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग छुट्टी घोषित करता है।
इससे पहले के सर्कुलर में एक्सचेंज ने कहा था कि 15 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा और नगर निगम चुनाव के कारण केवल सेटलमेंट सेगमेंट में अवकाश रहेगा। ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएसबी), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंरेस्ट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहेगा।
इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सुबह के सत्र में कारोबार बंद रहेगा, हालांकि, शाम के सत्र में कारोबार यथावत रहेगा। एक्सचेंज बंद रहने के कारण निवेशक इक्विटी, डेरिवेटिव्स के साथ किसी भी सेगमेंट में कारोबार नहीं कर पाएंगे। इसके बाद बाजार शुक्रवार 16 जनवरी को खुलेगा और इस दिन कारोबार सामान्य रहेगा। शेयर बाजार की अगली छुट्टी सोमवार 26 जनवरी को रहेगी।
महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि मुंबई शहर और बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) द्वारा शासित मुंबई उपनगरीय जिलों सहित 29 नगर निगमों में स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकें।
भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। दिन की शुरुआत लाल निशान में हुई थी, लेकिन अमेरिकी राजदूत के बयान के कारण अंत में हरे निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबारी दिन की शुरुआत 83,435.31 अंक पर की और 82,861.07 का न्यूनतम स्तर और 83,962.33 अंक का उच्चतम स्तर हुआ। अंत में 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत के उछाल के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: बजट से पहले महंगाई का झटका, दिसंबर में खुदरा महंगाई के आंकड़ों ने चौंकाया; आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक में भी कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी की शुरुआत 25,669.05 अंक पर हुई और इसने 25,473.40 अंक का न्यूनतम स्तर और 25,813.15 अंक उच्चतम स्तर छुआ। अंत में यह 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ।