एशियाई बाजारों में आज मचा कोहराम (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sensex Nifty Drop Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई बाजारों में आए भारी क्रैश का सीधा असर घरेलू इंडेक्स पर देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट लेकर खुले, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। यह गिरावट वैश्विक स्तर पर चल रही आर्थिक सुस्ती और अनिश्चितता का संकेत है।
मंगलवार को एशियाई बाजारों में एक बार फिर भगदड़ का माहौल देखने को मिला। जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई (Japan Nikkei) 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 49,355 पर आ गया, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng) भी लगभग 2 फीसदी तक टूट गया। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स भी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। विदेशी बाजारों में जारी इस तेज गिरावट का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा।
विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण भारतीय बाजार लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद 85,213 के मुकाबले फिसलकर 85,025 पर खुला। कारोबार शुरू होने के महज 10 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स 380 अंकों से ज्यादा की गिरावट लेकर 84,833 तक फिसल गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 26,027 के पिछले बंद से फिसलकर 25,951 पर खुला और जल्द ही 120 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 25,912 के स्तर पर आ गया।
सिर्फ एशियाई बाजारों में ही नहीं, बल्कि बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार भी बेहाल नजर आए। डॉव फ्यूचर (Dow Future) 112 अंक गिरकर बंद हुआ था, जबकि प्रमुख इंडेक्स डॉव जोन्स (Dow Jones) 42 अंक टूटकर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स भी मामूली गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर यह नकारात्मक माहौल भारतीय बाजारों पर दबाव बना रहा है।
यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा सवाल, क्या इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा DA का फायदा? जानें क्या है डिटेल
भारतीय शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट में कई प्रमुख शेयर धड़ाम हुए। बीएसई के लार्जकैप सेगमेंट में शामिल एक्सिस बैंक (Axis Bank) (3.40%), इटर्नल शेयर (Eternal Share) (3.35%) और इंफोसिस (Infosys) (1.30%) जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
वहीं, टाटा स्टील (Tata Steel) और बीईएल (BEL) भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरे। मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में भी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), बीएचईएल (BHEL) और केपीआई टेक (KPI Tech) जैसे शेयरों में 2 से 3 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली।