शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा (सोर्स-सोशल मीडिया)
BEL Top Gainer Defense Stock: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 26 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे सुस्त संकेतों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
हालाकि बाजार की इस गिरावट के बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है। निवेशकों की नजर आज होने वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद की महत्वपूर्ण बैठक पर टिकी है जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले जहां सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे गिरकर 85,225 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई और यह 26,121 के स्तर पर आ गया। बैंक निफ्टी में 50 अंकों की मामूली गिरावट रही।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, एनबीएफसी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में दबाव बना हुआ है। हालांकि डिफेंस शेयरों में तेजी है जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) आज का टॉप गेनर बनकर उभरा है। इसके अलावा कोल इंडिया और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है।
क्रिसमस की छुट्टियों के कारण वैश्विक बाजारों से संकेत काफी सीमित और सुस्त आ रहे हैं। हालांकि छुट्टी से पहले अमेरिकी बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई छुई थी जहां S&P 500 और डाओ जोंस अपने लाइफ हाई पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों में आज वॉल्यूम कम रहने की उम्मीद है जिससे भारतीय बाजारों में भी ट्रेडिंग का दायरा सीमित रह सकता है। रुपया भी आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 89.85 पर खुला है जो बाजार की धारणा को प्रभावित कर रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली का सिलसिला अभी भी जारी है जिन्होंने कैश सेगमेंट में 1,721 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने अपनी खरीदारी जारी रखते हुए करीब 2,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
आज रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक होने वाली है जिसमें 80 हजार करोड़ रुपये तक के रक्षा सौदों को मंजूरी मिल सकती है। इस खबर के चलते BEL और BDL जैसे डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: PM Modi के जाते ही ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर मची गमलों की लूट, लोगों ने जमकर चुराए पौधे, Video वायरल
कमोडिटी बाजार में आज ऐतिहासिक हलचल है जहां चांदी 2.24 लाख रुपये और सोना 1.38 लाख रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर में इंडसइंड बैंक के लिए खबर अच्छी नहीं है क्योंकि SFIO ने बैंक के डेरिवेटिव खातों में कथित गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है।
इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में उतार-चढ़ाव बढ़ने की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों में हल्की नरमी देखी गई है जो ब्रेंट क्रूड के 62 डॉलर प्रति बैरल के पास होने से राहत का संकेत है।