(कॉन्सेप्ट फोटो)
Silver Price Hike: इस साल अब तक सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की रेस जारी है। सोने का भाव बेशक चढ़ रहा है, लेकिन चांदी भी पीछे नहीं है। साल 2025 में अगस्त महीने तक सिल्वर लगभग 30 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है। विश्लेषकों का मानना है कि चांदी जिस रफ्तार से भाग रही है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि यह जल्द ही 2 लाख रुपये प्रति किलो तक के हाई लेवल पर पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि देश में चांदी का उपयोग सिर्फ गहनों तक ही सीमित नहीं है। मंदिर में चढ़ावे से लेकर ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर उद्योग में भी इसका इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है। ऐसे में चांदी की डिमांड में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल रही है। यही वह कारण है कि चांदी की कीमत भी फर्राटे मार रही है। जानकारों का कहना है कि सिर्फ सोने में ही नहीं, बल्कि चांदी में निवेश करना भी फायदे का सौदा हो सकता है।
सीए नितिन कौशिक की माने तो चांदी का भाव बहुत जल्द ही 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है। उनके अनुसार, चांदी साल 2025 में लगभग 30 प्रतिशत महंगा हो चुकी है और भारत में इसका भाव 1.11 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
चांदी की डिमांड में हो रही बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं। सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और 5G टेक्नोलॉजी में सिल्वर का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, जब दुनिया में आर्थिक अनिश्चितता होती है तो लोग चांदी को सुरक्षित निवेश मानते हैं और इसमें पैसा लगाते हैं। चांदी की सप्लाई भी ज्यादा नहीं है, इसलिए इसके दाम बढ़ रहे हैं।
🚨 Silver Surge Alert: ₹2 Lakh/kg Is Closer Than You Think 🚨
📈 Silver has already jumped ~30% in 2025, touching an all-time high of ₹1.11 Lakh/kg in India.
⚡ Demand is exploding from industries like solar, EVs, and 5G — plus safe-haven buying in uncertain markets.
📉…
— CA Nitin Kaushik (@Finance_Bareek) August 23, 2025
आज के समय में चांदी कई इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल और मेडिकल उपकरणों में इस्तेमाल होती है। भारत में चांदी का भाव कई चीजों पर निर्भर करता है। इसमें दुनिया भर के बाजार का रुख, उद्योगों में इसकी खपत और लोगों की खरीदारी की आदतें शामिल हैं। इसलिए चांदी निवेशकों और उद्योगों के लिए एक खास चीज है।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया तोहफा, सैलरी और पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान; सर्कुलर जारी
एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 12 से 24 महीनों में चांदी के दाम 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। नितिन कौशिक के मुताबिक,अगर चांदी का भाव इसी तरह बढ़ता रहा, तो 2 लाख रुपये प्रति किलो का भाव मुमकिन है। इनका कहना है कि जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, उन्हें चांदी खरीदकर रखनी चाहिए। जो लोग थोड़ा जोखिम ले सकते हैं, वे चांदी के बाजार में पैसा लगा सकते हैं, लेकिन ज्यादा कर्ज लेने से बचना चाहिए।