
शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार, 3 नवंबर को गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 9.46 बजे के करीब 32.29 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 83,906.42 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 4.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 25,726.95 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में तेजी रही। जहां ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबरा कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर में भी 77 से अधिक अंकों की तेजी बनी हुई है। इस इंडेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप परफॉर्मर बना हुआ है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बैंकिंग सेक्टर में बड़ी उछाल की संभावना बनी हुई है।
पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली और डॉलर की मजबूती ने बाजार पर दबाव डाला, लेकिन सरकारी खर्च और मजबूत GST कलेक्शन ने सेंटीमेंट को संभालने का काम किया। वहीं आज बाजार की दिशा घरेलू और ग्लोबल संकेतों पर निर्भर करेगी।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 40 अंक ऊपर तो नैस्डैक 150 अंक चढ़ा। GIFT निफ्टी 50 अंक फिसलकर 25,850 के पास है जबकि डाओ फ्यूचर्स 125 अंक मजबूत दिख रहा है। जापान के बाजार आज बंद रहेंगे।
शुक्रवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में 6,770 करोड़ रुपये की बिकवाली की और कुल मिलाकर 9,321 करोड़ रुपये निकाले। इसके उलट घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 46वें दिन खरीदारी जारी रखी और 7,070 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी की। आज के बाजार की चाल में सरकारी आंकड़े, कॉर्पोरेट नतीजे और ग्लोबल ट्रेंड्स अहम भूमिका निभाएंगे।FII की बिकवाली और डॉलर की मजबूती के बीच DII की खरीदारी और मजबूत आर्थिक आंकड़े सेंटीमेंट को सपोर्ट दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ का भयंकर असर, 4 महीने में 37% घटा भारत का एक्सपोर्ट; इन सेक्टरों में ज्यादा गिरावट
स्टड्स एक्सेसरीज का IPO आज बंद होगा, जो अब तक 5 गुना भरा है। वहीं, लेंसकार्ट सॉल्यूशन का IPO पहले दिन ही पूरा भर चुका है। अन्य खबरों में, गोवा सरकार ने शिकायतों के चलते Ola Electric की बिक्री पर रोक लगाई है और कंपनी का ट्रेड सर्टिफिकेट सस्पेंड किया है। वहीं इसरो ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, अपने बाहुबली रॉकेट से भारत का अब तक का सबसे भारी 4,410 किलो का सैटेलाइट CMS-03 लॉन्च किया।






