शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। आज मंगलवार, (29 जुलाई, 2025) को भी मार्केट में गिरावट का संकेत मिल रहा है। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270.77 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 80,620.25 पर खुला। एनएसई निफ्टी 6.30 अंक या 0.03% लुढ़क कर 24,674.60 पर ओपनिंग की। सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों वाले इंडेक्स में टाटा मोटर्स, रिलायंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, बजाजा फाइनेंस, सनफार्मा, पावर ग्रीड और ट्रेंट में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, इटर्नल, इन्फोसिस, भारतीय इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आई।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज मंगलवार को सर्विस सेक्टर में मामूल गिरावट देखने को मिल रही है। पॉवर सेक्टर में भी हल्की गिरावट है। इस इंडेक्स में अडानी ग्रीन 0.92 % उछाल के साथ टॉप पर कारोबार कर रही है। जबकि सुजलोन में गिरावट है। ऑयल एंड गैस सेक्टर में 175 अंकों से अधिक का उछाल है और यहां गेल 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि आईजीएल दूसरे नंबर पर है। इस सेक्टर में पेट्रोनेट के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप हरे निशान में बना हुआ है।
गौरतलब है कि 30 मई के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) घरेलू शेयर बाजार में सबसे बड़े बिकवाल रहे हैं। बीते दिन यानी की सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश, इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 5100 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। केवल कैश मार्केट में ही उन्होंने करीब 6100 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं इसके उलट घरेलू फंड्स लगातार 16वें दिन खरीदार बने रहे और उन्होंने करीब 6800 करोड़ रुपए की जमकर खरीदारी की। इससे संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशक बाजार की गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IT सेक्टर में बढ़ रही मंदी, बंद हो रहे कई प्रोजेक्ट; लोगों की छीन रहीं नौकरियां
आज मंगलवार को निफ्टी की तीन बड़ी कंपनियां एशियन पेंट, एल एंड टी और एनटीपीसी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इसके साथ ही F&O सेगमेंट में बैंक ऑफ इंडिया, पीरामल इंटरप्राइजेज, वरुण बेवरेज लिमिटेड, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया और जीएमआर के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इन नतीजों के आधार पर सेक्टोरल मूवमेंट देखने को मिल सकता है।