(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार, 17 सिंतबर को तेजी देखने को मिल रहा है। जहां शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सेंसेक्स 200.11 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,580.8 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 76.95 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 225,316.05 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोलर इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लॉर्जकैप इंडेक्स में भारी तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 243.05 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। यह इंडेक्स 60,867.42 अंकों पर कारबोर कर रहा है। यहां अशोक लेलैंड टॉप पॉजिशन पर बना हुआ है। बैंकिग सेक्टर में भी लगभग 239 अंकों से अधिक की तेजी देखी जा रही है और यह इंडेक्स 62,188 अंकों पर बना ह बना हुआ है। यहां कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर्स बने हुए हैं।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले भले ही अमेरिकी बाजारों में थोड़ी सुस्ती रही, लेकिन भारत-अमेरिका ट्रेड डील के पॉजिटिव संकेतों और विदेशी व घरेलू निवेशकों की जोरदार खरीदारी से बाजार में उत्साह का माहौल है। इसके साथ ही कमोडिटी मार्केट में भी रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है। भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को करीब 7 घंटे तक चली व्यापार वार्ता सकारात्मक रही। दोनों देश एक व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं। यह खबर घरेलू शेयर बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत है, क्योंकि यह व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगी।
ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर 7 घंटे की चर्चा, ट्रंप टैरिफ पर कहां तक पहुंची बात; मंत्रालय ने दिया अपडेट
बता दें कि बीते दिन यानी की मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 3,311 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी की, जिससे मार्केट को एक मजबूत समर्थन मिला। वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने भी लगातार 16वें दिन बाजार में 1,500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें। इन दोनों की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी से बाजार में तेजी बनी हुई है। वहीं, आज देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा। 96 प्रतिशत से अधिक एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करेगा, जिससे बाजार का रूख तय होगा।