शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से जारी गिरवाट के बाद आज मंगलवार, 15 जुलाई को हरियाली लौटी है। जहां शुरुआती कारोबारी में सेसेंक्स 164 अंक बढ़कर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 57 अंकों की उछाल देखी गई। बीते दिन भारतीय इकोनॉमी के लिए बड़ी राहत की खबर आई। जून महीने में खुदरा महंगाई दर (CPI) घटकर 2.1% पर पहुंच गई है, जो पिछले साढ़े 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट खाने-पीने के चीजों की कीमतों में कमी के चलते आई है। महंगाई में यह नरमी देश के आम लोगों के बजट को राहत देने के साथ ही ब्याज दरों पर भी असर डाल सकती है। इसका असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
शेयर बाजार में आज थोड़ी हलचल देखी जा रही है। बैंक निफ्टी 56 अंक गिरकर 56,709 पर कारोबार के लिए ओपनिंग की। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 85.99 के स्तर से 85.97/$ पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मीडिया और रिटल्टी इंडेक्स में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में आईटी में हल्की बिकवाली देखी गई थी। लेकिन उसके बाद वह भी हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। आज टाटा ग्रुप की टीसीएस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट के शेयरों में तेजी दिखी। हालांकि, टाटा स्टील के स्टॉक में गिरावट रही।
बीते दिन यानी की सोमवार को घरेलू शेयर बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ, बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 प्रतिशत लुढककर 82,253.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 67.55 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082.30 पर बंद हुआ। मौजूदा समय में निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ की धमकियों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे, चीन की दूसरी तिमाही की जीडीपी, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों को लेकर सतर्क हैं।
ये भी पढ़ें: इस शहर में UPI पेमेंट नहीं ले रहे दुकानदार, क्या बंद हो जाएंगे फोनपे और पेटीएम
आज मंगलवार को एशिया के अन्य बाजार में भी बढ़त देखी गई। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर बदलते रूख से जुड़ी अनिश्चितताओं को नजरअंदाज कर निवेशकों ने चीन की जीडीपी पर ज्यादा फोकस किया। कारोबार के दौरान निक्केई में 0.4 परसेंट का उछाल आया, टॉपिक्स इंडेक्स 0.3 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में 0.29 परसेंट और एएसएक्स 200 में 0.6 परसेंट का उछाल दर्ज हुआ।