(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 13 अक्टूबर को बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले। ट्रेडिंग के साथ सेंसेक्स 249.91 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,250.91 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 84.30 अंक या 0.33 प्रतिशत टूटकर 25,201.05 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ये तीनों इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो सेक्टर में भी 26 अंकों की मामूली गिरावट बनी हुई है। बैकिंग सेक्टर की बात करें तो इसमें भी बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है। यह इंडेक्स 171.77 अंक या 0.27 प्रतिशत लुढ़कर 63,700.81 पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। पिछले हफ्ते के आखिर में अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और आज के ट्रेडिंग सेशन में इसका असर देखने को मिल रहा है। सोमवार की सुबह एशियाई बाज़ारों के शुरुआती संकेत मिले-जुले हैं, हालांकि, GIFT निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,310 के आसपास कारोबार कर रहा है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड-वॉर बढ़ने की आशंका ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट को हिला दिया। जहां डाओ जोन्स 900 अंक टूटा और लगातार पांचवें दिन गिरा, जबकि नैस्डैक 825 अंक नीचे बंद हुआ। हालांकि, रविवार को ट्रंप के नरम रुख से फ्यूचर्स में राहत के संकेत मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त; जानें पूरी डिटेल
दरअसल, रेयर अर्थ मेटल्स पर चीन की सख्ती के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने नवंबर से चीन पर 130% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया। चीन ने भी जवाबी चेतावनी देते हुए कहा कि वह लड़ने से नहीं डरता। चीन की ओर से दी गई प्रतिक्रिया के बाद रविवार को ट्रंप का रुख नरम पड़ा। उन्होंने कहा कि ना चीन और ना हम मंदी चाहते हैं, सब ठीक हो जाएगा। इससे डाओ फ्यूचर्स 375 अंक और नैस्डैक फ्यूचर्स 450 अंक तक उछल गए हैं।