
शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : मंगलवार को शेयर बाजार की रफ्तार धीमी रही है। बीते दिन रिकॉर्ड स्तर पार करने के बाद घरेलू बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई है। आज बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गयी है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार किया।
मुनाफावसूली के बीच 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.54 अंक की गिरावट के साथ 84,716.07 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 52.2 अंक फिसलकर 25,886.85 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। वह 83.54 प्रति डॉलर पर खुले और शुरुआती सौदों के बाद 83.57 प्रति डॉलर पर लुढ़क गए जो पिछले बंद भाव से 3 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.54 पर बंद हुआ था। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
ये भी पढ़ें : रॉकेट की रफ्तार से दौड़ा शेयर बाजार, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपये ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार किया और यह तीन पैसे कमजोर होकर 83.57 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के सक्रिय हस्तक्षेप से रुपया एक निश्चित सीमा के भीतर स्थिर बना हुआ है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़त के साथ 100.92 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






