
शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : बीते काफी दिनों से भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल जारी है। बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई बाजार में मंदी का सीधा असर भारतीय बाजार पर भी होता हुआ नजर आ रहा है, ये भी लाल निशान पर खुला है। प्री ओपनिंग सेशन में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखी जा सकती है।
शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई है, जो गिरकर 79,298.46 के स्तर पर पहुंच गए है। साथ ही एनएसई की निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में 100 अंक की गिरावट के साथ 24,100 के स्तर पर पहुंचा है। हालांकि कुछ ही समय बाद बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही सूचकांक अपने रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं विदेशी पूंजी की सतत निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1 पैसे टूटकर 84.38 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि डॉलर इंडेक्स में नरमी आने या विदेशी पूंजी की निकासी में कमी होने तक रुपये पर दबाव बने रहे के आसार हैं।
ये भी पढ़ें :- क्या है सबसे वैल्यूऐबल कंपनी के सीईओ की सलाह, आखिर क्यों नहीं पहनते हैं ये घड़ी
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.38 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.37 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.05 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,404.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(अपडेट जारी है)






