
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
Share Market Update: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक खतरे के लाल निशान पर खुले हैं। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी दोनों में ही आज गिरावट दर्ज की गई है।
शुक्रवार के दिन प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 111.17 अंकों की गिरावट के साथ 81,074.41 अंक के स्तर पर ओपन हुआ है। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी आज शुरुआती कारोबार में उछाल के बाद नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है। आज निफ्टी शुरुआती दौर में 33.45 अंकों की गिरावट के साथ 24,734.90 अंक के स्तर पर ओपन हुआ है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर
मारुति
इटरनल
भारती एयरटेल
आईटीसी
पावरग्रिड
एचडीएफसी बैंक
कोटक बैंक
अल्ट्राटेक सीमेंट
रिलायंस
बजाज फिनसर्व
एचसीएलटेक
आपको बता दें कि आज ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई अन्य देशों पर टैरिफ पॉलिसी को लागू कर दिया है। जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने के लिए मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने इससे जुड़े एक्सीक्यूटिव ऑर्डर पर भी साइन कर दी है। इसके साथ ही आज से पूरी दुनिया में ट्रंप के द्वारा जारी की गई टैरिफ पॉलिसी लागू हो जाएगी। ट्रंप ने भारत पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें :- Share Market: ट्रंप के टैरिफ वॉर से थर्राया शेयर मार्केट, लाल निशान पर बाजार बंद
कल यानी गुरुवार को भी शेयर मार्केट के कारोबार में गिरावट देखने के लिए मिली थी। कल बीएसई का सेंसेक्स 331.78 अंकों की गिरावट के साथ 81,150.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 93.10 अंकों की गिरावट के साथ 24,761.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार में फार्मा शेयर गिरावट का नेतृत्व कर रहे हैं। इस कारण शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। इसके अलावा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में थे। एफएमसीजी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






