शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार, 11 दिसंबर को लगातार चार सत्रों से जारी गिरावट की सिलसिला को खत्म करते हुए हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,818.13 और निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,898.55 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो और मेटल शेयरों ने किया। निफ्टी ऑटो 1.11 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी आईटी 0.81 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.51 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.98 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.75 प्रतिशत और निफ्टी इन्फ्रा 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 570.30 अंक या 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,578.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 137.90 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,228.05 पर था।
सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एमएंडएम, ट्रेंट, एचसीएल टेक और एचयूएल गेनर्स थे। एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और बजाज फिनसर्व लूजर्स थे।
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी ने शुरुआत में कमजोरी दिखाई, लेकिन बाद के कारोबार में मजबूत प्रदर्शन किया और 25,900 के करीब बंद होने में सफल रहा। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 25,750 से लेकर 25,730 का जोन एक अहम सपोर्ट है और अगर इंडेक्स इस स्तर के नीचे फिसलता है तो यह 25,730 तक भी जा सकता है। इसके लिए रुकावट का स्तर 25,950 से लेकर 26,000 है।
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट खुला। सुबह 9:18 पर सेंसेक्स 12 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,379 और निफ्टी 2 अंक की कमजोरी के साथ 25,762 पर था। आज ऑटो इंडेक्स में 1 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई। मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में हल्की गिरावट थी, इसके अलावा, सारे इंडेक्स जबरदस्त तेजी पर थे।
बता दें कि सीनियर मार्केट एक्सपर्ट Deven Choksey ने बुधवार को चेतावनी दी थी की घरेलू शेयर बाजार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में जो भूचाल है, वो निवेशकों को परेशान कर रहा है। फिलहाल निवेशकों को इन सेगमेंट्स को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: इस राज्य के 53821 किसानों की मौज, सरकार ने खाते में भेजे 116 करोड़ रुपये; चेक करें पूरी डिटेल
चांदी ने घरेलू बाजार में 1,91,800 रुपये का नया ऑल टाइम हाई को छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतें 62 डॉलर के ऊपर जाकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं। सोना 300 रुपए गिरकर 1,29,700 रुपये के नीचे बंद हुआ, जबकि कच्चा तेल मामूली तेजी के साथ 62 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।