शेयर मार्केट, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुरुवार को शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने के लिए मिल रही है। जहां एक ओर बाजार के प्री ओपनिंग सेशन में उछाल देखने के लिए मिल रहा था, वहीं आज क्लोजिंग सेशन में बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट आयी हैं।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के प्रमुख सूचकांक में 242.83 अंक उछलकर 83,652.52 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में 83.65 अंक की बढ़त देखने के लिए मिली है, जिसके बाद ये 25,537.05 अंक का उछाल आया है।
अगर क्लोजिंग सेशन की बात की जाए तो आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 206.94 अंकों की गिरावट के साथ 83,202.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया हैं। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में 56.60 अंकों की गिरावट 25,396.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर आईटी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी। साथ ही, स्टॉक्स पर नजर डाले तो टाटा मोटर्स,श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रीड जैसे शेयरों में आज तेजी देखने के लिए मिली है।
शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, 242 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; निफ्टी 25000 के पार
कल बुधवार को अमेरिकी बाजारों में नया ऑल टाइम हाई बनता दिखा। वियतनाम और अमेरिका के बीच व्यापार डील के बाद अमेरिकी बाजार फिर से रफ्तार पकड़ लिए थे। एस एंड पी आधा प्रतिशत और नैस्डैक 200 अंकों की तेज उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। वहीं, डाओ 4 दिनों की लगातार तेजी के बाद 10 अंक नीचे फिसलकर बंद हुआ। आज सुबह Gift निफ्टी 25550 के ऊपर सपाट था। जून के रोजगार आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त था। जबकि, निक्केई हल्के हरे निशान में नजर आया। विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने लगातार तीसरे दिन बिकवाल रहे, उन्होंने कुल 2900 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू फंड्स ने 3000 करोड़ के शेयर खरीदे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)