शेयर मार्केट (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई। साल 2024 के खत्म होने में जहां पर दो दिन शेष है वहीं पर शेयर मार्केट का आज आखिरी सोमवार है। शेयर मार्केट में मच रही उथल-पुथल के साथ पुराना साल विदाई लेने वाला है। नए साल के आने से शेयर मार्केट के सितारे चमक सकते है। आज शेयर मार्केट के लिए सोमवार की शुरुआत के साथ कारोबार मंदा रहा है।
यहां पर नए साल से पहले के शेयर मार्केट की स्थिति की बात की जाए तो, विदेशी पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 142.26 अंक की गिरावट के साथ 78,556.81 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 48.35 अंक फिसलकर 23,765.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,323.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
शेयर बाजार में साल 2024 को तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इसके साथ ही ग्लोबल परिस्थियों का असर भी स्टॉक मार्केट में देखने को मिला है। लेकिन इन सबके बावजूद बाजार ने इस साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 8.68 फीसदी, तो वहीं निफ्टी ने 9.34 फीसदी का रिटर्न दिया है और ये लगातार 9वां साल है जब निवेशक फायदे में रहे हैं।