एसबीआई ने दिया केंद्र सरकार को डिविडेंड का तोहफा (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
देश का बैंकिंग सेक्टर केंद्र सरकार को लगातार बेहतरीन तोहफे दे रहा हैं। हाल ही में जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार लगातार बैंकों के डिविडेंड से सरकारी खजाने को भर रही हैं। हाल ही में केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी सरकार को गिफ्ट के तौर पर डिविडेंड दिया था।
देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी सरकार को हजारों रुपये का डिविडेंड दिया है। आपको बता दें कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को एसबीआई से 8,076.84 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेक मिला है। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में एसबीआई की तरफ से सरकार को 6,959 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला था। वित्त मंत्री को ये चेक एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी के द्वारा दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, वित्त मंत्री ने कहा है कि एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8076.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक हासिल किया है।
Smt @nsitharaman receives a dividend cheque of Rs 8076.84 crore for FY 2024-25 from Shri CS Setty, Chairman – @TheOfficialSBI. pic.twitter.com/y5rfZHTKAV
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) June 9, 2025
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट साल दर साल 10 प्रतिशत गिरकर 18,643 करोड़ रुपये तक हो गया है, जबकि नेट इंटरेस्ट अर्निंग 2.7 प्रतिशत बढ़कर 42,775 करोड़ रुपये हो गई है। एसबीआई की असेट्स क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है, ग्रॉस एनपीए रेश्यो अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में 2.07 प्रतिशत से घटकर जनवरी से मार्च महीने की तिमाही में 1.82 प्रतिशत हो गया है।
नेट एनपीए रेश्यो 0.53 प्रतिशत से घटकर 0.47 प्रतिशत तक हो गया है। प्रावधान पिछले साल के 1,608 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,442 करोड़ रुपये हो गया है, कवरेज रेश्यो 19 बेसिक प्वाइंट से बढ़कर 92.08 प्रतिशत तक हो गया है। स्लिपेज रेश्यो भी 7 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर 0.55 प्रतिशत तक हो गया है। साथ ही, SBI के बोर्ड ने 15.9 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
Afcon Infrastructure की लगी लॉटरी, अंबानी के साथ 700 करोड़ की डील का शेयरों पर दिखा असर
सोमवार को एसबीआई के शेयरों में जोरदार तेजी देखने के लिए मिली है। आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई के शेयरों में 1 प्रतिशत की तेजी देखने के लिए मिल रही है. जिसके बाद से ही बैंक का शेयर 821.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबकि ट्रे़ड सेशन के दौरान बैंक का शेयर 824.40 रुपये के साथ दिन के हाई पर पहुंचा है। हालांकि एसबीआई का शेयर 817.10 रुपये पर खुला था। शुक्रवार को बैंक का शेयर 812.85 रुपये पर देखने के लिए मिला था। पिछले 1 महीने में बैंक के शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने के लिए मिली है।