भारतीय टेलीकॉम कंपनियां (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम जाएंट के रुप में पहचान बनाने वाली कंपनी बीएसएनएल को एक फिर प्रॉफिट हुआ है, हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने काफी लंबा रास्ता तय किया है। ये रास्ता कस्टमर बेस और उन्हीं कस्टमर्स के विश्वास का है।
इस कस्टमर बेस के बढ़ने का कारण ये भी है कि भले ही आप कितना भी सस्ता प्लान लेकर क्यों ना आ जाएं, जब तक कस्टमर्स का भरोसा और क्वालिटी नहीं होगी, तब तक आपका कस्टमर बेस नहीं बढ़ सकता है। इसके उलट, जो मौजूदा कस्टमर हैं, वो भी कंपनी से किनारा करते हुए नजर आएंगे। ट्राई के दिसंबर महीने के आंकड़ों में ऐसा ही कुछ देखा गया है। जिसमें आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल के कस्टमर्स में गिरावट देखने के लिए मिली है।
दूसरी ओर मुकेश अंबानी की जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल ने एक बार फिर से सरकार और पूरे देश को अपनी ताकत का एहसास दिलवाया है। दोनों कंपनियों की तीसरी तिमाही का प्रॉफिट काफी जबरदस्त रहेगा। लेकिन अब ऐसा नजर आ रहा था कि कहीं महंगे टैरिफ के कारण दोनों कंपनियों के कस्टमर की संख्या में गिरावट देखने के लिए ना मिले। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों के आंकड़ें शानदार रहे हैं।
देश की टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई ने जानकारी देते हुए कहा है कि टेलीकॉम कस्टमर्स के टोटल नंबर में दिसंबर 2024 में मामूली रूप से बढ़कर 118.99 करोड़ हो गई है। इसमें से जियो ने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों सेक्टरों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। नवंबर के महीने में टोटल टेलीकॉम कस्टमर्स नंबर 118.72 करोड़ थी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो इंफोकॉम 47.66 करोड़ ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के साथ सबसे आगे रही हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उसके बाद भारती एयरटेल 28.93 करोड़ कस्टमर्स संख्या के स्थान ये पहले नंबर पर हैं और साथ ही वोडाफोन आइडिया 12.64 करोड़ की कस्टमर्स संख्या के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अर्बन टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर दिसंबर के महीने में 66.34 करोड़ हो गई है, जबकि नवंबर के महीने में ये आंकड़ा 65.99 करोड़ था। इस अवधि के दौरान रूरल कस्टमर्स की संख्या घटकर 52.66 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने में 52.73 करोड़ थे।