बैंक हॉलिडे (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पिछले कुछ सालों से महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है। हालांकि जब किसी भी महीने में 5 शनिवार आते हैं, तो लोगों के मन में ये संशय बना रहता है कि इस शनिवार छुट्टी रहती है या नहीं? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार, हर दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बैंकों की छुट्टियां रहती है। लेकिन जब एक महीने में 5 शनिवार आते है तो ऐसे में आरबीआई का क्या नियम है?
आरबीआई के नियमानुसार, अगर किसी महीने में 5 शनिवार आता है, तो केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंकों की छुट्टी रहेगी और 5वें शनिवार के दिन बैंकों का कामकाज जारी रहेगा। इसीलिए यदि आज यानी 29 मार्च को बैंक में किसी तरह का कोई काम है, तो बेहिचक अपने बैंक की ब्रांच में बपगुंचकर आप अपना काम निपटा सकते हैं।
हालांकि अगले महीने यानी अप्रैल के महीने में बैंकों की कई छुट्टियां रहने वाली है, ऐसे में जरूर बैंक कामकाम के लिए स्टेट बैंक की लिस्ट चेक कर लें। ताकि बैंक जाने के बाद आपको वापस ना आना पड़े और इससे आपके समय की भी बचत हो जाएगी।
आजकल जब ऑनलाइन ज्यादातर काम हो रहा है, ऐसे में जरूर बैंक बंद होने का उतना असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि डिजिटल सर्विस चलने के कारण से ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग सिस्टम चालू रहता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फिर भी मैन्युअल काम जैसे पैसा डिपॉजिट करने या फिर चेक क्लियरेंस के लिए अगर ब्रांच जाना पड़े तो जरूर बैंक की छुट्टियों के बारे में आपको पहले से जानकारी होना काफी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।