बायजूस (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कोई कंपनी कैसे आसमान से सीधा जमीन पर आती है, इसका उदाहरण देने के लिए सिर्फ एक ही कंपनी का नाम सामने आता है। ये कंपनी कोई और नहीं बल्कि एक समय की सबसे मशहूर एडटेक कंपनी बायजूस है। ये कंपनी काफी लंबे समय से मुश्किल दौर से गुजर रही थी। इस कंपनी की आर्थिक हालत ऐसी हो गई है कि कंपनी के पास लोगों को सैलरी देने के भी पैसे नहीं बचे थे।
अब इस कंपनी को लेकर ये बात सामने आ रही है कि इस कंपनी की नेटवर्थ यानी वैल्यू 0 हो गई है। इस बात की पुष्टि कंपनी के फाउंडर रवींद्रन बायजू ने खुद कही है और बताया है कि कंपनी अब अर्श से फर्श पर आ गई है।
बायजू कंपनी के को फाउंडर बायजूल रवींद्रन ने गुरूवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि आखिर कंपनी को इतना नुकसान कैसे हो गया ? उन्होंने बताया है कि साल 2023 में कंपनी के 3 प्रमुख निवेशकों यानी पीक XV पार्टनर्स, प्रोसस,और चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव ने एक ही टाइम पर बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण कंपनी को जोरदार झटका लगा था। इसी के कारण कंपनी के लिए फंड जुटाना भी मुश्किल हो गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्रन बायजू ने कहा है कि आज बायजू की वैल्यू 0 हो गई है।
ये भी पढ़ें :- चीनी अर्थव्यवस्था डगमगायी, पिछली तिमाही में घटा कारोबार
रवींद्र बायजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि एक समय सबसे ज्यादा वैल्यूऐबल इंडियन स्टार्टअप के तौर पर पहचान बनाने वाले बायजू से प्रोसस जैसे निवेशकों ने कदम पीछे लेते हुए निवेश को खत्म कर दिया है। साथ ही रवींद्रन ने एक बस का उदाहरण देते हुए कहा है कि बायजू के निवेशकों ने कंपनी की बस को खाई से ठकेल दिया है। अगर वो अपना इस्तीफा न देकर कंपनी के लिए बदलाव या पुनर्गठन के लिए वोट की योजना बनाते, तो आज परिस्थिति कुछ और होती। एक समय ऐसा भी था, जब कर्ज में डूब चुकी इसी कंपनी की वैल्यू साल 2022 में 20 अरब डॉलर थी। अब ये वैल्यू 0 हो गई है।