प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (फाइल फोटो)
Prime Minister Narendra Modi Networth: भारत के 17वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 सितंबर 1950 में जन्मे नरेंद्र मोदी आजाद भारत में पैदा होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। 2014 में हुए लोकसभा में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के बाद से वह अब तक तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। इससे पहले वह 2001 से लेकर 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर उनसे जुड़ी कई जानकारियां इंटरनेट पर बाढ़ की तरह फैल रही हैं। इस खास मौके पर लोगों के मन में ये सवाल है कि इतने लंब समय से राजनीति के शीर्ष पर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेटवर्थ कितनी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
पिछले साल यानी की 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति (PM Modi Net Worth) 3.02 करोड़ रुपये है, जबकि उन पर कोई देनदारी या लोन बकाया नहीं है। 3 करोड़ रुपये की संपत्ति में उनके पास 52,920 रुपये का कैश है। जबकि किसी तरह की जमीन या घर नहीं है।
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए हर महीने करीब 1.66 लाख रुपये का वेतन मिलता है। इसमें संसदीय भत्ता, व्यय भत्ता, दैनिक भत्ता और मूल वेतन शामिल हैं। इसके तहत उन्हें 45,000 रुपये संसदीय भत्ता, 3,000 रुपये व्यय भत्ता, 2,000 रुपये दैनिक भत्ता और 50,000 रुपये मूल वेतन के रूप में मिलता है। हालांकि, पीएम मोदी अपनी पूरी सैलरी को निजी खर्च के बजाय प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में डोनेट कर देते हैं। इसका उद्देश्य देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति पिछले 18 सालों में बहुत सीमित रूप से बढ़ी है। वर्ष 2007 में उनकी संपत्ति कुल 42.56 लाख रुपये थी। वर्ष 2012 में यह बढ़कर 1.33 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष 2014 में संपत्ति 1.26 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2017 में उनकी संपत्ति कुल 2.00 करोड़ रुपये पहुंची। वर्ष 2024 में उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये हो गई।
ये भी पढ़ें:PM Modi @75: भारत की इकलौती यूनिवर्सिटी, जिसके चांसलर हैं पीएम मोदी; सुरक्षा में क्यों CISF तैनात?
पीएम मोदी के पास कुल 52,920 रुपये कैश में हैं। इसके अलावा, उनके एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट और उस पर जमा ब्याज की राशि लगभग 2.85 करोड़ रुपये है। एसबीआई में उनकी अतिरिक्त जमा राशि 80,304 रुपये है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में ब्याज समेत उनकी जमा राशि 9.12 लाख रुपये है। उनके पास ज्वेलरी में सोने की अंगूठी की कीमत 2.67 लाख रुपये है। इसके अलावा, अन्य संपत्तियों में क्लेम और इंटेरेस्ट्स की वैल्यू 3.33 लाख रुपये बताई गई है।