पोस्ट ऑफिस स्कीम (सौ. फाइल फोटो )
Sukanya Samridhi Yojana: पोस्ट ऑफिस की ओर से कई सारी सेविंग स्कीम्स चलायी जाती हैं। इनमें से कई ऐसी स्कीम्स है, जो बिना मैच्योरिटी के रिस्क के आपको शानदार रिटर्न देती हैं। हालांकि इसकी शर्त है कि इसके लिए आपको अच्छी खासी सेविंग को इंवेस्टमेंट करना होगा।
अक्सर देखा जाता है कि लोग पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में बहुत कम पैसे से इंवेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं, जिसके कारण उन्हें एक बड़ी अमाउंट नहीं मिल पाती है। हालांकि अगर वे एक सही राशि के साथ इंवेस्टमेंट करने की शुरुआत करते हैं, तो भविष्य में उन्हें अच्छा-खासा प्रॉफिट मिल सकता है।
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको या आपके परिवार को लमसम अमाउंट दे सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम सुकन्या समृद्धि स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत अभी 8.2 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है और ये स्कीम पूरी तरीके से टैक्स फ्री है।
इस स्कीम को आप अपनी बेटी के नाम पर खोल सकते हैं और उसकी एजुकेशन से लेकर शादी तक के खर्च को इस स्कीम से मिलने वाली राशि से पूरा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का सालाना इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। 10 साल से कम आयु की बेटी के लिए आप ये अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसमें एक परिवार से मैक्सिमम दो लड़कियों का अकाउंट ओपन हो सकता है, लेकिन अगर जुड़वा बच्चे हैं, तो 3 लड़कियों का भी अकाउंट खुल सकता है।
अकाउंट खोलने की तारीख से मैक्सिमम 15 साल पूरे होने तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में अकाउंट में कम से कम 250 रुपये डिपॉजिट नहीं किए जाते हैं, तो अकाउंट डिफॉल्ट हो जाएगा और इसे दोबारा 15 साल के अंदर ही ओपन करवा सकते हैं।
अगर आप भी इस स्कीम के अंतर्गत अपनी बेटी के नाम पर ये अकाउंट खोलते हैं और मैच्योरिटी के बाद 70 लाख रुपये चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले हर दिन लगभग 400 रुपये की सेविंग करनी होगी, जो महीने में 12500 रुपये हो जाएगी यानी साल के 1.5 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अब बेटी के 5 साल की उम्र से इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये की इंवेस्टमेंट करना अभी से शुरु कर दें।
ये भी पढ़ें :- किसानों के खाते में पहुंचे 20500 करोड़ रुपये, PM मोदी ने जारी की 20वीं किस्त
मैच्योरिटी पूरी होने पर यानी 21 सालों के बाद बेटी के नाम पर टोटल 69,27,578 रुपये जमा हो जाएंगे। इस बात का ध्यान रहे कि आपको केवल 15 सालों तक ही इंवेस्टमेंट करना है। इसमें अकेले ब्याज से ही 46,77,578 रुपये की कमाई हो जाएगी और टोटल इंवेस्टमेंट 22,50,000 रुपये का हो जाएगा।