पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और आरडी अकाउंट ये सिर्फ बैंकों में ही नहीं बल्कि पोस्ट ऑफिस में भी खुलवाए जा सकते हैं। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को बैंकों के मुकाबले में ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर करता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको ना सिर्फ बैंकों के मुकाबले में ज्यादा ब्याज मिलेगा, बल्कि इस स्कीम में आपके पैसे पूरी तरीके से सुरक्षित भी रहने वाले हैं। यहां हम पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट की बात कर रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम बिल्कुल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह ही है। टाइम डिपॉजिट अकाउंट में लमसम अमाउंट जमा करायी जाती है, जिस पर आपको शानदार ब्याज मिल सकता है। पोस्ट ऑफिस में आप 1,2,3 और 5 सालों के लिए टाइम डिपॉजिट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस इन अलग-अलग अवधि के टाइम डिपॉजिट पर क्रमशः 6.9 प्रतिशत, 7.0 प्रतिशत, 7.1 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। पोस्ट ऑफिस 5 साल की टाइम डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। टाइम डिपॉजिट अकाउंट को सिर्फ 1000 रुपये के साथ ओपन करवाया जा सकता है, जबकि इसमें ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है यानी आप इस स्कीम में जितना मर्जी हो उतना पैसा जमा करवा सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में यदि आप 5 लाख रुपये जमा करवाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको टोटल 7,24,974 रुपये मिलते हैं। इसमें आपके द्वारा डिपॉजिट किए गए 5 लाख रुपये के साथ 2,24,974 रुपये का नेट और फिक्स इंटरेस्ट भी शामिल होता हैं। आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में आपका पूरा पैसा सिक्योर है। पोस्ट ऑफिस, भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। लिहाजा, पोस्ट ऑफिस में जमा होने वाला आपका 1-1 पैसा पूरी तरीके सिक्योर है।