वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल इन दिनों मुर्शिदाबाद हिंसा के कारण चर्चा में हैं। वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिन्हें देशभर में ममता दीदी के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता दीदी को बेहद अनोखी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही नई दिल्ली से हावड़ा की ओर जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, ये तीसरी सबसे प्रीमियम ट्रेन हो सकती है, इससे पहले राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस भी इसी रूट पर चलती हैं।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण किया था। इस ट्रेन को बीईएमएल ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी में बनाया है। इसके साथ ही इस ट्रेन का ट्रायल राजस्थान के कोटा में किया गया है। सूत्रों के अनुसार, भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच में चलने वाली है। जिसके लिए आईसीएफ में वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए 2 रैक तैयार किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार ये पता चला है कि नई दिल्ली से हावड़ा के बीच की दूरी 1449 किलोमीटर है। इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। ऐसे में ये ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच 15 घंटे से कम का समय ले सकती है। आपको बता दें नई दिल्ली और हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर के कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल जैसे स्टेशन्स के स्टॉप होंगे। साथ ही इस रूट पर जो राजधानी एक्सप्रेस चलती है वो 17 घंटे का समय लेती है। ऐसे में वंदे भारत स्लीपर 17 घंटे की जगह आपको 2 घंटे पहले पहुंचा देगी।
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे, जिसमें से 11 कोच एसी 3 टियर, 4 कोच एसी 2 टियर और एक कोच फर्स्ट क्लास एसी का होगा। फिलहाल जो राजधानी एक्सप्रेस चल रही है, उसमें आमतौर पर 22 डिब्बे होते हैं, जब भीड़ बढ़ जाती है तो इसमें एक्स्ट्रा कोच भी जोड़ दिए जाते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इंडियन रेलवे ने फिलहाल वंदे भारत स्लीपर के किराए के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर के एसी 3 टियर का किराया 3,000 रुपए, एसी 2 टियर का किराया 4000 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 5100 रुपए के आसपास हो सकता है।