प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Modi Roared From Gaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की धरती पर मौजूद रहे। उन्होंने यहीं से एक बार फिर देश के दुश्मनों को बेखौफ संदेश दिया है। प्रदेश के गयाजी जिले में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत में आतंकवादी भेजकर या हमले कराकर कोई बच नहीं सकता है। उदाहरण के तौर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम का बदला लिया, जिसका वादा वह बिहार की धरती से करके गए थे।
उसे पूरा करना उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य था। इसमें कोई शक नहीं कि, ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है। अब देश में आतंकी भेजकर, हमला करके कोई बच नहीं सकता। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही दम लेंगी।
इसमें कोई शक नहीं कि प्रदेश वीरों का देश है। यहां चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य का एक लंबा इतिहास रहा है। जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हो जाता है। जनता संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, यह बिहार की धरती की ताकत ही है कि, यहां लिया हुआ हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता है। इसलिए जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया, मैंने बिहार की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वह संकल्प पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें: गया से गरजे PM मोदी, बोले- PM-CM कोई भी हो भ्रष्टाचारी है तो कुर्सी का मोह त्यागे; पाक को भी ललकारा
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जनता को याद दिलाते हुए कहा कि, उधर से पाकिस्तान हमारे ऊपर ड्रोन हमले कर रहा था और मिसाइलें दाग रहा था, इधर भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को तिनके की तरह बिखेर रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई।
इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी में लगभग 13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।