पीएम मोदी, लालू यादव
RJD MLA in PM Modi Event: बिहार में चुनावी साल है और सभी पार्टियां अभी से प्रचार में जुट गई हैं। इस बीच आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान आरजेडी के दो एमएलए उनके मंच पर नजर आए। नवादा विधायक विभा देवी तथा राजौली विधायक प्रकाश वीर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक को पीएम या सीएम के कार्यक्रम में बुलावा भेजा जाता है। लेकिन, ये पहला मौका था जब आरजेडी के विधायक चुनावी साल में सत्तारुढ़ पार्टी के मंच पर नजर आए हों। जबकि, मंच से खुद आरजेडी पर जमकर निशाना साधा गया।
बता दें कि नवादा की विधायक विभा देवी तथा राजौली से विधायक प्रकाश वीर पहले से ही आरजेडी में नाराज चल रहे थे। पिछले कुछ महीनों में दोनों कई बार पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान भी दे चुके हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी को आरजेडी के अंदरूनी असंतोष के तौर पर देखा जा रहा है।
सूबे की सियासत में ये घटनाक्रम बहुत ही अहम माना जा रहा है। एक ओर जहां आरजेडी के शीर्ष नेता भाजपा और एनडीए पर लगातार हमला बोल रहे हैं, वहीं पार्टी के दो विधायक पीएम के साथ मंच साझा करते दिखे। राजनीतिक जानकार इसे आरजेडी के भीतर असंतोष तथा टूट का संकेत मान रहे हैं।
इस घटनाक्रम के बाद एनडीए के लोग उत्साहित हैं तो वहीं आरजेडी के सामने एक नई चुनौती आ गई है। अब सवाल ये उठता है कि क्या विभा देवी और प्रकाश वीर आगे भी राजद से अलग रहेंगे या फिर औपचारिक तौर पर एनडीए में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- SIR पर सियासी दलों की चुप्पी से सुप्रीम कोर्ट हैरान, पूछा- आप क्या कर रहे हैं?
बता दें कि इसी मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने रादज पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम इतना सख्त कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, तो ये RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के लोग कानून का विरोध कर रहे हैं। ये बहुत गुस्से में हैं और पता नहीं इन्हें किस बात का डर है। जिसने पाप किया है, वो अपना पाप छुपाता है लेकिन अंदर से जानता है कि क्या खेल खेला गया है।