भारतीय मसालें और कोल्हापुरी चप्पल (सौ. Design Photo )
India-UK Free Trade Agreement: कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर के बीच होने वाले इस ट्रेड डील के फायदे बताए हैं।
पीयूष गोयल ने बताया है कि भारत और यूके के बीच साइन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए को भारत की दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की यात्रा में तेजी लाने के लिए एक गेमचेंजर बताया है। साथ ही इस ट्रेड डील को लोकल टू ग्लोबल और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नींव का पत्थर बताया है।
पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल पॉपुलरिटी और पूरी दुनिया में स्वीकार्यता के चलते 20 सालों के बाद ये ट्रेड डील हुई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट श्रम-प्रधान क्षेत्रों और कोल्हापुरी चप्पल जैसे जीआई प्रोडक्ट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जो हाल ही में एक विवाद में था। गोयल ने कहा है कि ये गेम चेंजिंग फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से देश के किसानों, एंटरप्रेन्योर, एमएसएमई सेक्टर, लेबर सेक्टर, युवाओं, मत्स्य व्यापारियों के लिए अलिमिटेड मौके लेकर आया है। अब तक सभी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स में से ये सबसे बड़ा, सबसे जरूरी और व्यापक है।
पीयूष गोयल ने कहा है कि करीब 30 चेप्टर्स में ये उन अहम विषयों को संबोधित करता है, जिन पर भारत पहले इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नहीं चल सकता था। इन पर भारत ने मजबूती के साथ और अपनी कंडीशन पर, भरोसे के साथ इस पर साइन किया हैं। मेरा ऐसा मानना है कि इससे भारत की इकोनॉमी पर आगे चलकर अहम पॉजिटिव असर पड़ेगा और इसके फायके आगे चलकर देखने के लिए मिलेंगे।
ये भी पढ़ें :- पीयूष गोयल ने US India Trade Deal को लेकर दिया बयान, तेजी से बढ़ने की कही बात
साथ ही उन्होंने कहा है कि एक और, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर एक विकसित देश के साथ साइन किए गए हैं, जो दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। हालांकि दूसरी ओर कॉमर्स के मामले में इकोनॉमिक प्राथमिकताओं और डिफेंसिव इंटरेस्ट को बैलेंस किया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच में फ्री ट्रेड डील साइन हुई है।