भारत और अमेरिका (सौ. Pinterest )
नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच में जल्द ही द्विपक्षीय व्यापार समझौता होने वाला है। इससे पहले इससे जुड़ी कई प्रकार की चर्चाएं हैं। कुछ आधिकारिक सूत्रों के द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार पता चला है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए भारत और अमेरिका द्वारा अंतिम रूप दिए गए संदर्भ की शर्तों यानी टीओआर में तकरीबन 19 चैप्टर शामिल हैं। साथ ही आधिकारिक सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि इनमें गुड्स, सर्विसेज और कस्टम ड्यूटी जैसे मुद्दों को भी शामिल किया गया है।
इस बातचीत को और रफ्तार देने के लिए, प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए के लिए ऑफिशियली तौर पर बातचीत शुरू करने से पहले कुछ मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए एक इंडियन ऑफिशियल टीम अगले हफ्ते अमेरिका का दौरा कर रहा है। भारत के मुख्य वार्ताकार, कॉमर्स डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल, दोनों देशों के बीच आमने-सामने की पहली बातचीत के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे।
अग्रवाल को 18 अप्रैल को अगले कॉमर्स सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 1 अक्टूबर से पदभार ग्रहण करेंगे। अधिकारी ने कहा है कि वाशिंगटन में अमेरिकी काउंटरपार्ट्स के साथ 3 दिवसीय इंडियन ऑफिशियल टीम की मीटिंग बुधवार यानी 23 अप्रैल से शुरू होगी। यह यात्रा एक हाई लेवल अमेरिकी टीम के भारत दौरे के कुछ ही हफ्तों के अंदर हो रही है। यह बताती है कि बीटीए के लिए मीटिंग रफ्तार पकड़ रही है। पिछले महीने दोनों देशों के बीच सीनियर ऑफिशियल लेवल की वार्ता हुई थी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
दक्षिण और पश्चिम एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच इंडियन ऑफिसर्स के साथ महत्वपूर्ण ट्रेड मीटिंग के लिए 25 से 29 मार्च तक भारत में थे। दोनों पक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर 9 अप्रैल को घोषित 90 दिन की रोक का उपयोग करना चाहते हैं।
इससे पहले, 15 अप्रैल को कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने कहा था कि भारत और अमेरिका के साथ जल्द से जल्द बातचीत को खत्म करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ ट्रेड लीब्रेलाइजेशन का रास्ता अपनाने का फैसला किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)