(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार, 29 सितंबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। ट्रेड के दौरान बीएसई सेंसेक्स 58.80 अंक या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,485.26 पर पहुंच गया। वहीं खबर लिखे जाने तक एनएसई निफ्टी 49.15 अंक या 0.20 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,703.85 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट नजर आ रही है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता हुआ दिखा। लार्ज कैप इंडेक्स में भी हल्की बढ़त बनी हुई है। ऑटो इंडेक्स 202.28 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,354.00 पर कारोबार कर रहा है। यहां अशोक लेलैंड टॉप पर बनी हुई है। बैंकिंग सेक्टर में भी हल्की तेजी बनी हुई है। इस इेंडेक्स में यस बैंक तेजी से कारोबार कर रहा है।
सुबह गिफ्ट निफ्टी 115 अंकों की तेजी देख रहा था। उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा। महंगाई के अनुमान मुताबिक आंकड़े आने के बाद डाओ जोंस 300 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 100 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी का असर एशियाई बाजारों और GIFT निफ्टी पर भी दिखा। GIFT निफ्टी 130 अंक उछलकर 24,800 के ऊपर पहुंचा। हालांकि, जापान का निक्केई 400 अंक टूट गया। डाओ फ्यूचर्स भी शुरुआती कारोबार में 80 अंक मजबूत दिखे।
गौरतलब है कि बीते हफ्ते घरेलू शेयर मार्केट में निवेशकों को काफी नुकसान हुआ था। लगातार छह कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक लौटी है। त्योहारी सीजन के बीच बाजार में लौटी तेजी से निवेशकों को काभी राहत मिलने की संभावना है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लगातार 6ठें दिन भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी में बीते हफ्ते जितनी गिरावट आई है, उसने पिछले 7 महीने का सबसे खराब हफ्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: RBI एमपीसी में इस बार भी रेट कट नहीं, 5.5% रह सकती है रेपो रेट; विश्लेषकों का अनुमान
शुक्रवार को सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 80,426 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी-50 236 अंक टूटकर 24,654 पर कारोबार बंद किया। आखिरी कारोबारी सत्र में टॉप गेनर्स में L&T सबसे आगे रहा, जिसका शेयर 2.77% चढ़कर ₹3,745 पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स 1.47% बढ़कर ₹674, ITC 1.21% बढ़कर ₹405.05, रिलायंस 0.48% बढ़कर ₹1,379 और मारुति 0.18% बढ़कर ₹16,299.40 पर रहे।