एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग, (फाइल फोटो)
Nvidia Market Cap: सेमीकंडक्टर चिप निर्माता अमेरिकी कंपनी एनवीडिया एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। 9 जुलाई को कंपनी के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखा गया। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप पहली बार बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 343 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 164.42 डॉलर (14,091 रुपये) का ऑल टाइम हाई को भी छुआ।
मार्केट कैप के हिसाब से एनवीडिया के बाद माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है। मौजूदा समय में माइक्रोसॉफ्ट का कुल मार्केट कैप 3.72 ट्रिलियन डॉलर ( करीब 295 लाख करोड़ रुपये) है। वहीं, आईफोन निर्माता एपल का मार्केट कैप 3.11 ट्रिलियन डॉलर (करीब 261 लाख करोड़ रुपए है। यह मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है।
बता दें कि जेन्सेन हुआंग की नेतृत्व वाली एनवीडिया पहले से ही विश्व की सबसे मूल्यवान सेमीकंडक्टर कंपनी है। एनवीडिया के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर- बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम में स्थित हैं। एनवीडिया ने अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड किया है। एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। साल, 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है।
एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग 142.2 बिलियन डॉलर यानी 12.24 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं।
ये भी पढ़ें: लोन वसूली के लिए ग्राहकों का शोषण नहीं कर सकते, वित्त मंत्री ने NBFC को हड़काया
अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी 4 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली कंपनी है और इसे जनरेटिव एआई बूम का लाभ मिला है। एनवीडिया में हालिया तेजी भू-राजनीतिक तनाव और चिप पर जारी प्रतिबंधों के बावजूद आई है, जिससे चीन में बिक्री प्रभावित हुई है। 2022 के अंत में चैटजीपीटी के लॉन्च के बाद से कंपनी को एआई हार्डवेयर और चिप्स की बढ़ती मांग से फायदा हुआ है। इनवीडिया ने खुद को बड़े लैंग्वेज मॉडल को शक्ति प्रदान करने वाली ग्राफिक्स प्रोसेसिंग इकाइयों के निर्माण में निर्णायक लीडर के रूप में स्थापित किया है।