
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : ग्रीन एनर्जी सेक्टर की नामी कंपनियों में से एक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जल्द ही अपने आईपीओ को बाजार में उतार सकती है, जिसके लिए उसने प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। एनटीपीसी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 102-109 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड निश्चय किया है। आपको जानकारी दे दे कि ये आईपीओ अगले हफ्ते 19 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि निवेशक इस आईपीओ में 22 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुछ सूत्रों से ये पता चला है कि इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 10000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है।
अगले हफ्ते खुलने जा रहे इस आईपीओ ने अपने प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 102-109 रुपये प्रति शेयर की प्राइस बैंड वैल्यू रखी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ में नए शेयरों को जारी किया जाने वाला है, हालांकि इस आईपीओ में आपको कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा यानि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच पाएंगे। साथ ही एंकर निवेशकों के लिए इस आईपीओ को 18 नवंबर को ही ओपन कर दिया जाएगा, जिसमें संस्थागत इंवेस्टर्स हिस्सा ले सकेगें। जानकारी दी जा रही है कि इस आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के शेयरों को रिजर्व रखा जाने वाला है, जबकि 1000 करोड़ रुपये के शेयरों को एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए रखा गया है।
ये भी पढ़ें :- शेयर बाजार पर लगा ग्रहण, थम गयी बढ़त की चाल
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में एक लॉट साइज 138 शेयरों का रखा गया है, जिसके लिए 14904 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। बताया जा रहा है कि इंवेस्टर्स एक लॉट या फिर ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 1794 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 200 करोड़ रुपये के शेयरों को कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व करके रखा गया है और साथ ही इस कंपनी से जुड़े कर्मचारियों को 5 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट भी दिया जा सकता है।
एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को 25 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद ही बेसिस ऑफ अलॉटमेंट भी तय किया जाने वाला है। 26 नवंबर को एप्लीकेंट्स को रिफंड जारी कर दिया जाएगा और इसे सफल निवेशकों के अकाउंट में शेयरों को क्रेडिट कर दिया जाएंगा। बताया जा रहा है कि एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 27 नवंबर 2024 को हो सकती है।






