
शेयर मार्केट ट्रेंड ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
मुंबई : बीते काफी दिनों शेयर बाजार की चाल में एक अजीब सी रूकावट आ गयी है, जो हटती हुई नजर नहीं आ रही है। विदेशी निवेशकों के लगातार निकासी से बाजार के हाल बेहाल हो रहे हैं। निवेशक पिछले काफी समय से बाजार में उछाल की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन ये संभव होता हुआ दिखायी नहीं दे रहा है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली है। इतना ही नहीं मुद्रा विनिमय बाजार में भी रुपया लगातार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नीचे गिर रहा है।
आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 239.69 अंक की गिरावट के साथ 78,435.49 अंक के स्तर पर पहुंच गया है और एनएसई का निफ्टी भी 103.15 अंक फिसलकर 23,780.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें :- शेयर बाजार में उछाल के बाद फिर छाएं खतरे के बादल, रुपये का भी हो रहा है बुरा हाल
मुद्रा विनिमय बाजार के आज के शुरूआती कारोबार में रुपये के हालात स्थिर नहीं हो रहे हैं। प्री ओपनिंग सेशन में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे नीचे गिरकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल 84.40 पर ट्रेड कर रहा है।
(अपडेट जारी है)






