गौतम अडानी और मुकेश अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने अपनी लिस्ट अपडेट की है। इस लिस्ट के अपडेट होने के बाद दुनिया के सभी अमीर अरबपतियों की नींद उड़ी हुई है। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दोनों ही इस लिस्ट में नंबर 1 और 2 पोजिशन पर हैं।
सबसे खास बात तो ये है कि पूरी दुनिया के 500 अरबपतियों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ऐसे बिजनेसमैन है, जिनकी नेटवर्थ में 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की बढ़त आयी है। ऐसा कोई और अरबपति नहीं कर पाया है।
23 मई को मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा बढ़त देखने के लिए मिल रही है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2 अरब से ज्यादा की बढ़त देखने के लिए मिली है। जबकि गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़त आयी है। दुनिया के 500 अरबपतियों की नेटवर्थ में इससे ज्यादा बढ़त 23 मई को किसी भी बिजनेसमैन की दौलत में नहीं आयी है।
यही कारण है कि मुकेश अंबानी इस सूची में 1 नंबर पर और गौतम अडानी 2 नंबर पर हैं। इन दोनों के बाद जापान, मैक्सिको और इंडोनेशिया के अरबपतियों का नंबर देखने के लिए मिला है। अगर टॉप 10 की बात की जाए तो इस लिस्ट में 5 भारतीयों का नाम शामिल हैं। जिसमें शिव नादर, शाहपूर मिस्त्री और रवि जयपुरिया का भी नाम शामिल हैं।
अगर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ देखी जाए तो उनकी संपत्ति अब 104 बिलियन डॉलर की हो गई है। 23 मई को उनकी संपत्ति में 2.35 अरब डॉलर की बढ़त आयी थी। अब मौजूदा साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 13 बिलियन डॉलर की बढ़त देखी जा रही है। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी दुनिया के 17वें और एशिया के पहले सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं।
Gold-Silver Rate: आपके शहर में कितनी है सोने की कीमतें, फटाफट कर लें चेक
साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में 23 मई को 1.72 अरब डॉलर की बढ़त आयी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की टोटल नेटवर्थ 82.3 अरब डॉलर हो गई है। वर्तमान साल में गौतम अडानी की टोटल नेटवर्थ में 3.64 अरब डॉलर की बढ़त हासिल हुई है। इस लिस्ट में गौतम अडानी का नाम 20वें पायदान पर हैं।